मेष (Aries)
कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी पर संयम रखें. अन्यथा व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में वाद विवाद झगड़े का रूप ले सकता है. अपनी सूझ बूझ से पारिवारिक वाद-विवाद को शांत करने का प्रयास करें.
उपाय :- पिता की मृत्यु के उपरांत यदि कष्ट हो तो कहीं भी पत्थर लगाएं.
वृषभ (Taurus)
संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी प्रतियोगिकी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन की बाधा दूर होगी. किसी व्यापारिक मित्र से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. प्रिंटिंग के कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा.
उपाय :- श्री गणेश जी एवं माता सरस्वती जी की पूजा करें. और पीले पुष्प अर्पित करें.
मिथुन (Gemini)
दिन अधिक सुख लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. जब तक कार्यक्षेत्र में कार्य पूरा न हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. कार्य बिगड़ भी सकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ दबाव बढ़ सकता है.
उपाय :- कुत्तों को मीठी रोटी खिलाएं.
कर्क (Cancer)
कार्यक्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. दिन की शुरुआत किसी धमाकेदार समाचार के साथ हो सकती है. किसी व्यापारिक कार्य से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में आप अपनी रणनीति के अनुसार ही कार्य करें.
उपाय :- पारद शिवलिंग की स्थापना करें और शिवलिंग की पूजा करें.
सिंह (Leo)
दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. अध्ययन में विघ्न बाधा आने से मन खिन्न रहेगा. रोजगार के लिए बहुत भटकने के बाद भी निराशा हाथ लगेगी.
उपाय :- सवा किलो चने की दाल पीले कपड़े में बांध कर मंदिर में दान करें.
कन्या (Virgo)
नौकरी व्यवसाय आदि में सुधार होगा. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से उन्नति के साथ लाभ होगा. बड़ी औद्योगिक परियोजना को शुरू कर सकते हैं.
उपाय :- शिवजी का अभिषेक करें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
तुला (Libra)
नौकरी हेतु परीक्षा व साक्षात्कार देने वाले लोगों का प्रयास बेहद अच्छा रहेगा. उनकी परीक्षा एवं साक्षात्कार अच्छा रहेगा. नए व्यापार को शुरू करने की योजना सफल होगी. का दिन लाभदायक एवं उन्नति दायक रहेगा.
उपाय :- शनि मंत्र का 108 बार जप करें.
वृश्चिक (Scorpio)
कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव युक्त समय रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ कोई षड्यंत्र रच सकता हैं. सजग एवं सावधान रहें. परिस्थितियां प्रतिकूल रहेगी. आप अपने बलबूते पर महत्वपूर्ण कार्य को करने और कार्य क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें.
उपाय :- मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. मिलावट खोरी से बचें.
धनु (Sagittarius)
पिता से अपेक्षित सहयोग मिलेगा. नौकरी में मनचाहे स्थान पर पदोन्नति होगी. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा में सफलता मिलेगी. व्यापारिक योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा.
उपाय :- गुलाब के पुष्प माता लक्ष्मी को अर्पित करें.
मकर (Capricorn)
आपका भाग्य साथ देगा. आपको जिस कार्य के सफल होने का जरा सा भी आभा नहीं होगा वह कार्य चुटकियों में पूर्ण हो जाएगा. आपकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा. मजदूर वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी.
उपाय :- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का तुलसी की माला पर पांच माला जाप करें.
कुंभ (Aquarius)
कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी बने बनाए महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विघ्न आ सकता है. आप किसी अज्ञात भय से भयभीत बने रहेंगे. कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता के कारण परेशान हो सकते हैं.
उपाय :- भगवान शिव माता पार्वती जी की पूजा करें और महामृत्युंजय मंत्र का 11 माला जाप करें.
मीन (Pisces)
आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. नए व्यापार की शुरुआत अच्छी रहेगी. नौकरी में कार्य करने की शैली चर्चा का विषय बनी रहेगी. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्यन संबंधी कार्य में आ रही बाधा से मुक्ति मिलेगी.
उपाय :- स्फटिक की माला शुद्ध एवं सिद्ध कर गले में धारण करें.