रात करीब 2:00 बजे फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिकल मार्केट में चोरों ने यूनाइटेड इलेक्ट्रिकल और अन्य दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। चोरों की गतिविधि देखकर पास के घरों के लोगों ने दुकानदारों को सूचित किया, जिससे वे मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुलाया। पुलिस की तत्परता से एक चोर को मौके पर ही पकड़ा गया।
तीन दिन पहले भी चोरों ने इस मार्केट की MK ट्रेडिंग कंपनी के ताले तोड़ दिए थे। इलेक्ट्रिकल मार्केट के प्रधान अमित सहगल ने इन घटनाओं की सूचना थाना डिविज़न तीन के मुखी को दी थी। इसके बाद थाना प्रभारी ने मार्केट में रात की गश्त को बढ़ा दिया था, जिसकी वजह से आज चोरी की घटना को रोका जा सका। अमित सहगल ने थाना डिविज़न नंबर तीन के प्रभारी और उनकी टीम को धन्यवाद दिया, जिन्होंने समय पर पहुंचकर मार्केट की दुकानों को चोरी से बचाया।