JALANDHAR : 10 अगस्त :महाकाल ज्योतिष रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से एक स्थानीय होटल में शिव का सावन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस्ट्रोलॉजर रितिका मारवाह ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर आप सरकार पंजाब की प्रेसिडेंट राजविंदर कौर थियारा, वूमेन विंग सेक्रेट्री पंजाब गुरप्रीत कौर, बीजेपी काउंसिल शैली खन्ना, कांग्रेस कौंसिल अरुण अरोड़ा, और एसएचओ7 की अनु पल्याल ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाथ डमरू के साथ शिव की आराधना से की गई। वृंदावन से आए पंडित कुलदीप त्रिपाठी ने शिव की पूजा अर्चना की और पुष्प अर्पित किए। मेहमानों ने उपस्थित टैरो कार्ड रीडर से सावन मास से संबंधित प्रश्न पूछे। विशेष रूप से, ताई जगीरो ने गिद्दा की शानदार परफॉर्मेंस के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
महिलाओं के लिए भगवान शिव और पार्वती से जुड़े प्रश्नों की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जजमेंट ऑल इंडिया रेडियो की सीनियर एनाउंसर सुखजीत कौर और एचएमवी की पंजाबी लेक्चर नवरूप कौर ने की। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, और सभी को आदि शिव और पौधे भेंट स्वरूप दिए गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्माइल एनजीओ की रीमा गुगलानी, सोशल वर्कर दीपावली पोपली, इवेंट ऑर्गेनाइजर आसदीप बाजपा, गुरप्रीत कौर अफजा, टैरो कार्ड रीडर पलक, भव्या और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।