मेष (Aries)
शेयर, लॉटरी आदि से यकायक धन लाभ होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने के योग है. बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करने के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी.
उपाय :- उगते हुए सूर्य को प्रणाम करें.
वृषभ (Taurus)
परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. परिवार में खुशियों का संचार होगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. आपको समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. कार्यक्षेत्र पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
उपाय :- केसर का तिलक माथे पर लगाए. केसर नाभी व जीवा पर लगाए भी लगाएं.
मिथुन (Gemini)
रक्षाबंधन का दिन आपके लिए संघर्ष युक्त रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधाएं आएगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. कार्यक्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है.
उपाय :- बांसुरी में खांड भरकर एकांत स्थल में दबाए.
कर्क (Cancer)
कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारी की हां में हां मिलाते रहे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में मन लगाए. अपने मन को इधर-उधर न भटकने दें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है.
उपाय :- एक हल्दी की माला गंगाजल से शुद्ध एवं सिद्ध कर गले में धारण करें.
सिंह (Leo)
मुकदमे में पराजय का मुंह देखना पड़ सकता है. कोई पारिवारिक विवाद, झगड़ा गंभीर रूप ले सकता है. आप अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने से परहेज करें. अन्यथा यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
उपाय :- चांदी, चावल और दूध का दान करें.
कन्या (Virgo)
अध्ययन अध्यापन में रुचि अधिक रहेगी. नि: संतान लोगों को संतान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में नौकरी में सहयोग से विशेष लाभ होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारी से तालमेल बनाकर रखें.
उपाय :- भगवान शिव की पूजा करें. स्त्री जाति का सम्मान करें.
तुला (Libra)
कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में सहयोगी बनेंगे. रोजगार की तलाश पूरी होगी. विवाह संबंधी कार्यों में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.
उपाय :- काली गाय की सेवा करें.
वृश्चिक (Scorpio)
शत्रु अथवा विरोधियों पर जीत दर्ज करेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे. व्यापार में अच्छी आय होगी. किसी राजनीतिक व्यक्ति का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा दूर होगी.
उपाय :- ॐ विद्यालक्ष्मयै नमः मंत्र जाप स्फटिक की माला पर 108 बार करें.
धनु (Sagittarius)
संतान सुख में वृद्धि होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी होंगे. रुके हुए कार्य बनने से सफलता प्राप्त होगी. व्यवसाय में किसी कीमती वस्तु को चोर चोरी करके ले जाएंगे. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. अन्यथा वाद विवाद झगड़े का रूप ले लेगा. और आपको तेल जाना पड़ सकता है.
उपाय :- श्री राम रक्षा कवच का पाठ करें.
मकर (Capricorn)
महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें. विरोधी पक्ष के समक्ष अपनी गुप्त नीतियों का खुलासा न होने दे. घर परिवार में मांगलिक व धार्मिक कार्य होने के योग बनेंगे. व्यवसाय क्षेत्र में व्यक्तियों को व्यापार में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी.
उपाय :- गेहूं ,गुड़ ,केले और कंबल का दान करें. कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं.
कुंभ (Aquarius)
सुख सुविधा में विघ्न आएगा. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से दूर जाना पड़ सकता है. मार्ग में वाहन अचानक खराब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में नौकर चाकर के खराब व्यवहार के कारण मन में असंतोष बना रहेगा.
उपाय :- मांस मदिरा का सेवन न करें. दक्षिण मुखी श्री हनुमान जी के दर्शन करें.
मीन (Pisces)
कार्य क्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों की नवीन व्यवसाय के प्रति रुचि बढ़ेगी. का दिन आपके लिए अधिक सुख एवं उन्नति कारक रहेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.
उपाय :- बादाम, अंगीठी, चिमटा तवा शराब आदि का दान करें.