मेष (Aries)
कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ वेतन बढ़ाने का समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में आय बढ़ाने के नए स्रोत खुलेंगे. राजनीति में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. भूमि के क्रय विक्रय में संलग्न लोगों को यकायक धन लाभ होगा.
उपाय :- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
वृषभ (Taurus)
कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी.
उपाय :- सुंदरकांड का विधि पूर्वक पाठ करें.
मिथुन (Gemini)
मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कार्य व्यापार में धैर्य पूर्वक और साहस के साथ कार्य करें. आपके व्यवहार में उन्नति एवं प्रगति होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग बनेंगे.
उपाय :- बगलामुखी यंत्र की पूजा करें.
कर्क (Cancer)
राजनीति में आपके भाषण की चारों ओर सराहना होगी . गायन में रुचि बढ़ेगी. व्यापार में आपकी सुखबुझ से बड़ी समस्या हल हो जाएगी. किसी विश्वास पात्र व्यक्ति द्वारा बड़ा धोखा हो सकता है. रोज रोजगार उन्नति होगी.
उपाय :- सुराख वाला तांबे का पैसा बहते पानी में बहाएं.
सिंह (Leo)
कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. ीविका की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ेगा. माता से यकायक अनबन हो सकती है. अपने बलबूते पर महत्वपूर्ण कार्य को करने और कार्य क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें. व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. विद्यार्थी वर्ग के लिए का दिन शुभ नहीं है.
उपाय :- भवन की दहलीज साफ रखें और उसकी पूजा करें.
कन्या (Virgo)
कोई शुभ समाचार मिलेगा. सगे संबंधियों ,इष्ट मित्रों की सहयोग से कार्यक्षेत्र की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखेंगे. कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे.
उपाय :- भीगी मूंग का दान करें .
तुला (Libra)
आपके लिए मंगलवार का दिन अधिकांश रूप से सकारात्मक रहेगा. पहले से रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे.
उपाय :- श्री राम रक्षा कवच का पाठ करें.
वृश्चिक (Scorpio)
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपके बौद्धिक कौशल को देख सभी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे.
उपाय :- हनुमान जी के मंदिर में तीन कोने वाला लाल झंडा लगाए.
धनु (Sagittarius)
आपका दिन थोड़ा संघर्ष युक्त रहेगा. बनते बनते कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. किसी के बहकावे में न आएं. अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि कम होगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को उतार चढाव का सामना करना पड़ेगा.
उपाय :- श्री सुख समृद्धि यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करें.
मकर (Capricorn)
दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जीवन में जिसकी आपने कभी अपेक्षा नहीं की होगी वैसा ही आपके साथ कुछ घटित हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से अकारण मतभेद हो सकते हैं.
उपाय :- श्री विष्णु जी के मंदिर में तीन कोने वाला पीला झंडा लगाए.
कुंभ (Aquarius)
ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में उच्च सफलता मिलेगी. विदेशी भ्रमण की योजना सफल होगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग, सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीति में पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मशीनरी कार्य से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी.
उपाय :- दिव्यांग लोगों की सेवा एवं सहायता करें.
मीन (Pisces)
मंगलवार का दिन अधिक सुख एवं उन्नति कारक रहेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति रुचि बढ़ सकती है. कार्य क्षेत्र में चली आ रही है विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि रहेगी.
उपाय :- भैरव यंत्र की पूजा करें.