मेष (Aries)
कार्य क्षेत्र के संबंध में सफलता के योग बनेंगे. अपने साहस एवं पराक्रम और बुद्धि विवेक से अपनी विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. आपको व्यर्थ वाद विवाद से बचना होगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में वृद्धि होगी.
उपाय :- सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक नमक न खाएं.
वृषभ (Taurus)
किसी पुराने मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. किसी प्रतियोगिता अथवा परीक्षा में सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. नई औद्योगिक इकाई का शुभारंभ होगा.
उपाय :- आप मौलश्री का वृक्ष लगाए और उसे पोषित करें.
मिथुन (Gemini)
रोजगार व्यापार में अकारण विघ्न और बाधा का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद कुछ सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. अपनी ही गलती से हानि उठानी पड़ सकती है. बिना सोचे समझे कुछ भी न करें.
उपाय :- अनाथ दिन हीन लोगों की सेवा एवं सहायता करें.
कर्क (Cancer)
पूर्व से रुके हुए कार्य सिद्ध होने के योग बनेंगे. उच्च पद प्राप्त लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. राजनीति के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. लोग आपके नम्र व्यवहार से प्रभावित होंगे.
उपाय :- तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें रोली अक्षत ,पुष्प, गुड़ डालकर खड़े होकर सूर्य नारायण को अर्घ्य दें.
सिंह (Leo)
साहसिक कार्य करने में सफल होंगे. किसी वरिष्ठ परिजन का मार्गदर्शन व सानिध्य पा कर अभिभूत होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी.
उपाय :- कोढियों को शाम के समय खाना खिलाएं.
कन्या (Virgo)
कार्यक्षेत्र में विशेष सहयोग, सम्मान मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ का अवसर प्राप्त होगा.
उपाय :- पीपल पर मीठा जल चढ़ाएं.
तुला (Libra)
नौकरी में पदोन्नति होगी. पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. आध्यात्मिक कार्य में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.
उपाय :- माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. उन्नति के साथ लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति में लेकर योग है. लोगों को जनता से अपार सहयोग व समर्थन मिलेगा.
उपाय :- हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें.
धनु (Sagittarius)
दिन की शुरुआत किसी से समाचार के साथ होगी. कार्यक्रम में परिवर्तन के योग बन सकते हैं. राजनीतिक व्यक्ति धोखा दे सकता है. व्यापार में अधिक भागदौड़ बनी रहेगी.
उपाय :- सुगंधित वस्तुओं का दान करें.
मकर (Capricorn)
कार्य क्षेत्र में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. कोई महत्वपूर्ण लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. व्यापार में गुप्त शत्रु द्वारा हानी पहुंचाई जा सकती हैं. व्यर्थ के झगड़े झमेलों में भाग न ले.
उपाय :- जौ के दाने गोमूत्र में भिगोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें.
कुंभ (Aquarius)
आपको सुखद जीवन की अनुभूति होगी. व्यापार में नए सहयोगी का लाभ प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में तालमेल से रुका हुआ काम बना लेंगे. समाज में सम्मान की प्राप्ति होगी.
उपाय :- 28 मयूर के पंख से स्वयं का झाड़ लगाएं. अपने गद्दे के नीचे 21 मयूर के पंख रखें.
मीन (Pisces)
शासन सत्ता से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आपके कार्यक्रम में चारों ओर सराहना होगी. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है.
उपाय :- हरा रुमाल अपने पास रखें.