मेष (Aries)
विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा के योग है. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. व्यापार में नए सहयोगी उन्नति कारक सिद्ध होंगे. उद्योग धंधे में आई बाधा शासन सत्ता के सहयोग से दूर होगी.
उपाय :- मंगल यंत्र की पूजा करें.
वृषभ (Taurus)
माता से अकारण अनबन हो सकती है. अथवा दूर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा में कुछ कमी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान आ सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
उपाय :- ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
मिथुन (Gemini)
किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. व्यापार में नए साझेदार बनने से उन्नति होगी. धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में जाने से रोके. और किसी परिजनों की मदद से ही कोर्ट के बाहर ही निपटने की कोशिश करें.
उपाय :- चंद्र मंत्र का जाप मोती की माला पर 21 बार करें.
कर्क (Cancer)
कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है. जिससे आपका वर्चस्व बढ़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में आप अपनी सूझबूझ से अच्छी उन्नति करेंगे. नौकरी में आपके माने चाहे स्थान पर कार्य करने को मिल सकता है.
उपाय :- शिव पंचाक्षरी स्रोत का पाठ पांच बार करें.
सिंह (Leo)
कार्यक्षेत्र में कोई सहयोगी आपसे उलझ सकता है. आपको उनसे उलझना के बजाय अपना बचाव का मार्ग तलाशना होगा. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ेगा.
उपाय :- सूर्य मंत्र का जाप करें. बुजुर्गों की सेवा करें.
कन्या (Virgo)
नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. खेल की दुनिया से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपए कार्यशैली चर्चा का विषय बन सकती है. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमल मिलाने की योग है.
उपाय :- बृहस्पति यंत्र की पीले फूलों से ,हल्दी से पूजा करें.
तुला (Libra)
बनते बनते कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. कुछ प्रयास करने पर परिस्थितियों अनुकूल होने लगेगी. जिससे आपकी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पहले से रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. कार्य क्षेत्र में असमंजस्य की स्थिति पैदा न होने दे.
उपाय :- अंधे व्यक्ति की सेवा करें.
वृश्चिक (Scorpio)
विरोधियों के साथ सतर्कता पूर्वक व्यवहार करें. अपनी योजना का खुलासा न करें. सामाजिक कार्य के प्रति सजगता अधिक बढ़ेगी. अपने व्यवहार को लचीला बनाने की कोशिश करें. कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होगी.
उपाय :- शिवलिंग का जल अथवा दूध से अभिषेक करें.
धनु (Sagittarius)
दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बनते बनते बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में आप अपने चरित्र को पवित्र बनाए रखें.
उपाय :- आप रोज नंगे पांव मंदिर जाया करें.
कुंभ (Aquarius)
भूमि संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. अथवा स्थान परिवर्तन से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार न मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा.
उपाय :- ॐ अमृतलक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला पर 108 बार करें.
मीन (Pisces)
किसी के बहकावे में न आएं. अपनी बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि कम होगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.
उपाय :- ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.