मेष (Aries)
अधिक परिश्रम की बात सफलता मिलेगी. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. नौकरी पेशा वाली युवतियों के लिए स्थिति में अधिक अनुकूल नहीं रहेंगी. समझदारी पूर्वक कार्य करें.
उपाय :- अपने गुरु को अथवा किसी ब्राह्मण को पीले वस्त्र एवं दक्षिणा दान करें.
वृषभ (Tauras)
कार्य क्षेत्र में चली आ रही परेशानी कम होगी. सहकर्मियों की ओर से करनी सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा. आजीविका के क्षेत्र में लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल की आवश्यकता रहेगी. धैर्य रखें.
उपाय :- वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं.
मिथुन (Gemini)
किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. नौकरी मैं उच्च अधिकारियों से व्यर्थ तर्क वितर्क करने से बचे. अन्यथा कार्यक्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
उपाय :- तिल, तेल ,स्वर्ण, काले रंग के कपड़े दान करें.
कर्क (Cancer)
कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. व्यापार में नवीन अनुबंध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपना कार्य लगाकर कार्य करना चाहिए. अन्यथा आपके द्वारा हुई गड़बड़ आपके लिए हानिकारक सिद्ध होगी.
उपाय :- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
सिंह (Leo)
आपके लिए दिन सामान्य लाभ उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने की योग बनेंगे.
उपाय :- प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कन्या (Virgo)
दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता मिलेगी. आप समाज में अपना स्थान बनाने का सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे.
उपाय :- चार मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें. महिलाओं का आदर सम्मान करें.
तुला (Libra)
किसी पुराने मित्र से शुभ समाचार मिलेगा. धार्मिक कार्य में अभीरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की कमान ले सकते हैं. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.
उपाय :- प्रातः काल पुरोहित को पीले रंग के पदार्थ का दान करें.
वृश्चिक (Scorpio)
किसी अभिनेत्री से भेंट होगी. बेरोजगार को रोजगार मिलेगा. किसी प्रियजन का शुभ समाचार प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. बौद्धिक कार्य से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यवसाय के संपर्क में फायदा होगा.
उपाय :- गौ सेवा करें.
धनु (Saggitarius)
सुखद समाचार प्राप्त होगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दें. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहे. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. मन पसंद भोजन खाने को मिलेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगी बढ़ेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा.
उपाय :- ॐ श्री वात्सल्य नम: मंत्र स्फटिक माला पर जाप करें.
मकर(Capricorn)
सुख सुविधा वृद्धि होगी. आजीविका से संबंधित कार्यों में शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा.
उपाय :- गोदान करें. गौ माता की सेवा करें.
कुंभ (Aqarius)
दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. भोग विलास में अधिक रुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में प्रदेश में रह रहे किसी प्रियजन का सहयोग मिलेगा. व्यापार में उन्नति लाभ होने के योग हैं.
उपाय :- भगवान श्री विष्णु जी को तुलसी का भोग लगाएं.
मीन (Pisces)
कोई शुभ समाचार मिलेगा. सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्य की मुश्किलें कम होगी. समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ उन्नति के योग बनेंगे.
उपाय :- आज नील रतन पंचधातु में बनवाकर धारण करे.