Two policemen died on Monday night at Adampur Railway Station.
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान होशियारपुर निवासी जीवन लाल और प्रीतम दास के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
थाना जीआरपी के एसएचओ पलविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार रात 8:30 बजे के करीब स्टेशन मास्टर ने फोन कर सूचना दी कि प्लेटफार्म के पास संदिग्ध परिस्थितियों में दो पुलिस कर्मी पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर जांच के बाद पता चला कि जीवन लाल और प्रीतम दास की मौत हो चुकी थी।
एसएचओ ने यह भी कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। दोनों पुलिस कर्मी होशियारपुर के निवासी थे और होशियारपुर पुलिस लाइन में उनकी तैनाती थी।