जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही कि इलाका बारादरी के रहने वाले एएसआई की मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय भूपिंदर सिंह फुम्मन सिंह निवासी राजिंदर नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक बीमार चल रहा था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आज जब वह अपने कमरे से बाहर निकला तो घर के आंगन में पड़े लोहे के गेट के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।