राजस्थान : बाड़मेर राजस्थान से के बहुत ही हैरान कर देने का मामला सामने आ रहा है,की सुनकर आप भी चौंक उठोगे आपको बता दे की एक शादीशुदा युवक और विवाहिता के बीच अफेयर हो जाता है. दोनों के प्रेम प्रसंग की खबर परिवार को लगती है. फिर पति, सरपंच सहित कुछ लोग पीट-पीट कर युवक को मौत के घाट उतार देते हैं. हमले में युवक के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. अब पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सरपंच, 2 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाददरअसल, हत्या करने के मुख्य आरोपी रावताराम और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. राजू की पत्नी अपने 4 बच्चों के साथ बाड़मेर शहर में रहती थी. इस दौरान उसका प्रेमी मदन भी उसके पास आता जाता था. 24 मई की रात को राजूराम करडाली नाड़ी सरपंच सहित अन्य लोगों को लेकर पत्नी के पास समझाइश देकर सभी को वापस घर ले जाने के लिए आया था. लेकिन इस दौरान घर में पत्नी के साथ उसका प्रेमी मदन और मदन के पिता पताराम मिल गए. इसके बाद उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.