गुरदासपुर: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, शॉट सर्किट होने से आग लगाने के मामले भी बढ़ते जा रहे है ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर के जिले के बेहरामपुर रोड स्थित एक मशहूर शर्मा सैनेट्री स्टोर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्टोर मालिक ने बताया कि आग लगने की जानकारी रात करीब 12.30 बजे लोगों ने दी। आनन-फानन में घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन दुकान में अधिकतर समान प्लास्टिक का होने के कारण आग देखते ही देखते फैल गई और जल कर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 8 से 9 गाडिय़ां बुलानी पड़ीं। उन्होंने कहा कि आग से 80 से 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि इस घटना से किसी प्रकार की जानी हानि नहीं हुई।