जालंधर : महानगर में लूटपाट और चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला अवतार नगर से चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां देर रात चोरों द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। जिसके बाद गाड़ियों के टायर लेकर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पीड़ित का कहना है कि गाड़ी के अंदर से म्यूजिक सिस्टम और बूफर भी साथ ले गए। लोगों का कहना है कि अवतार नगर के पार्क के पास अक्सर नशेड़ी घूमते रहते है और यहां पर आए दिन वारदातों के मामले भी सामने आते रहते है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उक्त पार्क के पास पुलिस प्रशासन को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। हालांकि इस घटना के बाद उक्त कार के मालिक ने आज दोबारा से गाड़ी को रिपेयर करवाया है। लेकिन इस घटना के चलते उनका काफी नुकसान हो गया है।