गुजरात से घूमने गए सैलानियों की डलहौजी से वापिस अमृतसर जा रही बस लिंक रोड़ से तेज रफ्तार हाइवे पर चढ़ रही कार को बचाने के चकर में कार से टकरा कर सड़क किनारे खेतों में जा गिरी। बताया जा रकह हैं की हादसे में 27 लोग घायल हुए है। गुजरात से घूमने गए सैलानियों की डलहौजी से वापिस अमृतसर जा रही बस लिंक रोड़ से तेज रफ्तार हाइवे पर चढ़ रही कार को बचाने के चकर में कार से टकरा कर सड़क किनारे खेतों में जा गिरी। हादसे में 27 लोगों के घायल होने की संभावना है।
बटाला, गुजरात से घूमने आये पर्यटकों की डलहौजी से वापस अमृतसर लौट रही बस हाईवे पर तेज रफ्तार आ रही कार को बचाने के चक्कर में कार से ही टकरा कर सड़क किनारे खेतों में जा गिरी।
खेतों में बस गिरने के कारण यात्रा कर रहे करीब 20 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि 7 यात्रियों को गंभीर हालत में अमृतसर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल किसी की ओर से पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
कार को बचाते हुए खोया संतुलन
जानकारी के अुनसार प्राइवेट बस गुजरात से करीब 40 यात्रियों को लेकर डलहौजी गई थी। मंगलवार देर रात जब बस वापिस श्री दरबार सहिब अमृतसर के दर्शनों के लिए जा रही थी तो अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर अड्डा घसीटपुर के पास सड़क पर एक तेज रफ्तार कार जो लिंक रोड़ से हाईवे पर चड़ने लगी तो बस के ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान बस का ड्रावइर संतुलन खो बैठा।