खाना बनाने वाले बर्तन भी साथ ले गए
लुधियाना : स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई अब अब लोग अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए अलग-अलग जगह पर जाने के लिए निकल चुके हैं वहीं दूसरी तरफ घरों को खाली देख चोर भी सक्रिय होते दिखाई दे रहे पर चोरों ने घर पर नहीं सरकारी स्कूल को ही निशाना बना दिया।आपको बता दें कि गांव हलवारा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल सुधार में देर रात चोर गिरोह इंवर्टर , बैटरी , सीसीटीवी ,डीवीडी रिकॉर्डर , आंगनबाडी का सारा राशन,देग के बर्तन,रसोई के तमाम बर्तन व अन्य काफी सामान चुरा कर ले गए ,स्कूल की हेड टीचर परमजीत कौर ने बताया कि स्कूल में छुट्टियां होने के चलते स्कूल मे कोई न होने की वजह से यह घटना को अंजाम दिया गया है । आज तड़के 4 बजे के करीब गांव के दो युवकों ने चोर गिरोह के दो लोगों को स्कूल से गैस सिलिंडर और अन्य सामान ले जाते देख घेर लिया | युवकों ने चोरों को लात घुसे मार उनका मुकाबला किया | गांव के युवकों ने भरा हुआ गैस सिलिंडर चोरों से छीनकर बचा लिया | सुबह गांव की पंचायत और स्कूल स्टाफ को बुलाया गया | चोरी हुए सारे सामान की लिस्ट बनाकर पुलिस को दे दी गई है | पुलिस मौके पर जांच कर रही है।