हिसार- दिल्ली नेशनल हाईवे से एक बुरी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े ट्रक में कार चालक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक कार में सवार होकर 5 लोग रोहतक जिले के खरकड़ा गांव से हांसी की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान खरकड़ा गांव निवासी संदीप, प्रदीप, प्रवीण, अनूप व प्रकाश नेपाली के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में घायल हुई महिला को हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।