जालंधर मे लूट की घटनाएं लगातार बढती जा रही है। लेकिन चोर हमेशा पुलिस की पकड़ से दूर है चोर अब लगातार सिगरेट की दुकानों को निशाना बना रहे है। कभी मॉडल टाउन ,तो कभी न्यू जवाहर नगर ,भार्गव कैम्प से चोर महंगी महंगी सिगरेट चोरी कर रहे है।ऐसा ही मामला देर रात अड्डा होशियारपुर चौक के पास राम स्वरूप पान स्टोर से चोर 40 से 50 हज़ार की सिगरेट व 5 हज़ार रुपये कैश लूट ले गए वही साथ मे दूसरी अभी पान शॉप के शटर को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन शटर टूट न पाने के कारण चोरी होने से बच गई। अड्डा होशियारपुर चौक पर स्थित रामस्वरूप स्टोर के मालिक महेश ने बताया कि देर रात चौकीदार का फोन आने के बाद जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और अंदर से 40 से 50 हजार की महंगी सिगरेट वह ₹5000 चोर लूट ले गए वहीं दूसरी तरफ पान शॉप के मालिक अभी ने बताया कि उनकी दुकान के भी शटर को तोड़ने की कोशिश की गई ताला अंदर से लगे होने के कारण वह शटर तोड़ने में सफल नहीं हो पाए नहीं तो उनको भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। उन्होंने बताया कि थाना 3 को सूचित कर दिया है पुलिस मौके पर जांच कर आगे की कारवाही कर रही ।