मोगा के धुर कोट से बड़ा हादसा सामने आ रहा है,बताया जा रहा है कि मानसा से अमृतसर जा रहा टाटा 407 केंटर टायर फटने की वजह से पलट ने से केंटर में सवार 10 के करीब श्रद्धालु हुए जख्मी। जख्मीओ को मोगा के सरकारी हस्पताल में इलाज के लाया गया। केंटर मे सवार श्रद्धालु मानसा से अमृतसर जा रहे थे और मोगा बरनाला रोड पर गांव धुर कोट के पास टायर फटने से केंटर पलट गया। जिससे केंटर से स्वार 10 के करीब लोग जख्मी हो गए