भोलेनाथ के दर्शनों के दीवाने बाबा अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है की कब यात्रा शुरू हो और भोले बाबा के दर्शन हो ,आपको बता दे की इस बार बाबा बर्फानी की सुबह शाम की आरती का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। वही दूसरी तरफ अमरनाथ बाबा की पहली तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसी बीच बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। हर वर्ष पवित्र अमरनाथ गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण होता है। प्राकृतिक हिम से बनने के कारण इस शिवलिंग को स्वयंभू हिमानी शिवलिंग और बाबा बर्फानी भी कहा जाता है। अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार से यात्रा शुरू हो जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी स्थल पर भगवान शिव ने माता पार्वती को मोक्ष का मार्ग दिखाया था। इस ज्ञान को अमर कथा के नाम से जाना जाता है इसलिए इस पवित्र स्थल का नाम अमरनाथ पड़ा।