फगवाड़ा (कपूरथला)। फगवाड़ा के होटलियर व कपड़ा व्यापारी परिवार को 15 दिन पहले रखे नेपाली कुक ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। फिर आरोपी कुक घर से सोना-चांदी के गहने व नकदी पर हाथ साफ करके फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी फगवाड़ा की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि होटलियर परिवार ने अभी 15 दिन पहले ही उक्त कुक को घर में खाना बनाने के लिए रखा था। बुधवार की रात कुक ने जहरीला पदार्थ मिला खाना परिवार को खिलाया, जिससे 3 सदस्यों की हालत बिगड़ गई थी। बेहोश व्यापारी को समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया है। अमनदीप नाहर के अनुसार बिजनेसमैन परिवार के 3 सदस्य निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर के अनुसार उन्हें सुबह पांच बजे घटना का पता चला और तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। उनके अनुसार व्यापारी अजीत सिंह वालिया सहित 3 सदस्य फगवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक होश न आने के चलते कोई बयान नहीं दिया गया है। उनके घर पर सामान बिखरा हुआ पाया गया। अजीत सिंह वालिया के करीबी रिश्तेदार बल्लू वालिया ने बताया कि घर से गहने, नकदी और कीमती सामान चोरी हुआ है। नुकसान के बारे अजीत सिंह वालिया के होश में आने के बाद ही पता चलेगा। बल्लू वालिया ने बताया कि अजीत सिंह वालिया की पत्नी खतरे से बाहर हैं, उन्हें हल्का होश आना शुरू हो गया है।