जालंधर में चैन सेनाचिंग के मामले लगातार बढ़ते ही जा रही है,वही झपटमारो के हौसले इतने बुलंद है की भीडभाड वाले इलाको से भी सेनाचिंग कर निकल जाते है लुटेरे वही शुक्रवार दोपहर कपूरथला चौक में दिन दिहाड़े लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की बाइक सवार लुटेरे महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की पहचान आरती के जो की मिट्ठापुर रोड की रहने वाली है उसने बताया की वो बस स्टैंड के पास से क्लास लगाकर कपूरथला चौंक के पास वो किसी काम के सिलसिले से आई थी, पीछे से आए 2 बाइक सवार उसका 2 तोले सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है।