नशे और अवैध लाटरी तथा दडे़-सट्टे के धंधे को खत्म करना सरकारों के एजैंडे पर रहा जिसमें बाकी सरकारों की विफलता के कारण ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में सफलता मिली वही दूसरी तरफ जल्दी पैसे कमाने के लालच में आपराधिक प्रवृति के लोग इन कामों को छोड़ नहीं पा रहे हैं और यह धंधे बढ़ते ही जा रहे हैं। जालंधर की बात करें पिछले कुछ सालों दौरान दड़े सट्टे, अवैध लाटरी और अवैध शराब के कारोबार में कई गुना की वृद्धि हुई है । जालंधर में शायद ही कोई मोहल्ला या कोई कॉलोनी ऐसी होगी जहां आसपास अवैध रूप से शराब आम न मिलती होगी। इतनी शराब तो मंजूरशुदा ठेकों पर नहीं बिकी, जितनी अवैध शराब बेचने वाले बेच गए।