अमृतसर : चोरों का हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि कही भी हाथ साफ कर निकल जाते है ना तो कैमरे का डर ना ही पकडे जाने का डर एक ऐसा ही मामला अमृतसर के सिविल लाइन थानातंर्गत माल रोड पर स्थित कल्याण ज्यूलर्स के शोरूम में घुसकर तीन महिलाएं हीरे की चूड़ी लेकर फरार हो गईं। शोरूम के कर्मचारियों हीरे जड़ी चूड़ी नहीं मिली तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में पता चला कि तीन महिलाएं चूड़ी लेकर फरार हो गई हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस जांच अधिकारी जतिंदर सिंह ने बताया कि शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
बतौर शाखा हेड कार्यरत का कहना है कि बुधवार दोपहर वह स्टाफ के साथ शोरूम में थे। इस दौरान तीन महिलाएं उनके शोरूम में आईं और जेवर दिखाने को कहा। सेल्समेन ने उन्हें जेवर पसंद करवाने के लिए गहने दिखाए। करीब पंद्रह मिनट बाद महिलाओं ने बताया कि उन्हें कोई भी जेवर पसंद नहीं आया। वे यह कहते हुए वहां से चलीं गईं कि अब वह किसी अन्य दिन खरीदारी करेंगी।
महिलाओं के जाने के बाद सेल्समैन ने जेवर पैक किए तो उसे हीरों से जड़ी हुई एक चूड़ी गायब मिली। शोरूम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो सारे मामले का खुलासा हुआ।