अमृतसर : शहर की चरमरा चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को ट्रैक पर लाने में चौक चौराहों में ड्यूटी करने वालों की अहम भूमिका है। पूरा दिन धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का लगातार ध्यान रखा जा रहा है। पहले उन्हें धूप से बचाने के लिए टेंट और छाते का प्रबंध किया गया था। अब उनकी आंखों को धूप की बीमारियों से बचाने के लिए काली ऐनक बांटी गईं हैं।
मंगलवार को पुलिस लाइन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डीसीपी हेडक्वार्टर वत्सला गुप्ता विशेष तौर पर पहुंचे। डॉ. मनजोत सिंह द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की आंखों का चेकअप किया गया। मेडिकल जांच के दौरान पुलिस कर्मचारियों की नजर भी चेक की गई और आंखों के रोगों को भी देखते हुए अधिकारियों को ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को काली ऐनक देने का सुझाव दिया गया। इसके चलते ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धूप से बचाने के लिए काली ऐनक दी गईं हैं। अनिवार्य किया गया है कि पुलिस कर्मी दोपहर में धूप में ट्रैफिक कंट्रोल करने के दौरान काली ऐनक पहनें।