हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है. योग हमारे भारत की पहचान है. जो कई सदियों से भारत में किया जाता है. भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया.वही जालंधर मे आज मे कई छात्रों और लोगो ने को योग करवाया गया। योग दिवस मोके पर दोआबा कालेज की ग्राऊंड मे मे योग करने पहुंचे जालंधर सांसद सुशिल रिंकू ने संबोधित करते हुए कहा की योग करने के फायदे अनगिनत हैं. योग शरीर, मन और आत्मा के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य का स्रोत है. इससे हमारा शारीरिक विकास होता है, मानसिक तनाव कम होता है और मन की शांति और आत्मीय एकाग्रता मिलती है. योग करने से हमारी मांसपेशियां मजबूत होती हैं, तनाव का समाधान होता है और स्वस्थ रहने की क्षमता बढ़ती है। इस मोके पर दोआबा कालेज के स्टाफ ने सुशिल रिंकू को सन्मानित किया गया