पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है बताया जा रहा है की राड़ा साहिब रोड पर बुधवार देर रात एक ट्रक में आग लग गई। देर रात हुए इस हादसे मे हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगा जाने के कारण कई धमाके भी हुए, जिससे आसपास खड़े कई पेड़ जल गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को कंड़ी मशक्कत से कंट्रोल किया। वहीं ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, राजपुरा से हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरा ट्रक जा रहा था । राड़ा साहिब जाते समय घुडानी गांव के पास ट्रक का टायर फट गया, जिससे बेकाबू होकर ट्रक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद सिलेंडरों में आग लग गई। वही से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आग को देखते हुए पुलिस और खन्ना फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया