जालंधर मे लुटेरो के होंसले इतने बुलंद हो चुके है कि आये दिन कही न कही लूटपाट की घटना हो रही है।पिछले दिनी हनुमान चौक से सोने का काम करने वाले बंगाली की आंखों में केमिकल डाल सोना लूट ले गए वही दूसरी तरफ कपूरथला चोंक के पास महिला से सोने का मंगलसूत्र छीन ले गए थे । वही वीरवार को देर शाम सोढल नगर इंडस्ट्री एरिया में स्थित फ्लिपकार्ट कोरियन दफ़्तर में रात साढ़े नौ बजे के करीब नक़ाबपोश लुटेरे दफ़्तर में काम कर रहे युवकों को गन प्वाइंट पर लेकर साढ़े तीन लाख रुपए और पांच मोबाइल लेकर फ़रार हो गए। जाते जाते लगे डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। लूट होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटी कैमरों को खंगालने में जुट गई। कोरियर बॉय का काम करने वाले मनतवय ने बताया कि वह कैश जमा करवा रहा था कि उसी दौरान दो नक़ाबपोश लुटेरे ऐसी उसके अंदर दाखिल हुए और आते ही उसके दोस्त अभिषेक को गनपाइंट पर ले लिया,जिसे देखकर आफिस में काम करने वाले उसके सभी साथी डर गए और लुटेरे वारदात अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह ने बताया कि लूट होने बाद उनके तीन टीमें जाँच में जुट गई है और जल्द ही लुटेरों को पकड लिया जाएगा।