जालंधर।
चंद पैसो के लिए ले ली जान महानगर के बस्ती गुजां मेन बाजार में करियाणा की दूकान करने वाले की सुबह हत्या कर दी गई। दुकानदार की हत्या लूट की नियत से की गई है। पैसो के साथ दुकान से क्या सामान ले गए इसका भी पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक बसी गुज़ा के लम्बा बाजार मे बिला करियाणा स्टोर के मालिक की तीन हथियारबंद युवकों ने चाकू से गोद कर मार डाला। बस्ती गुजा मेन बाजार में बिल्ला करियाणा स्टोर है बताया जा रहा है कि करियाणा कारोबारी परमजीत अरोड़ा उर्फ बिल्ला रोज सुबह 6 बजे दुकान खोल देता है, सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे दुकान पर मौजूद था। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उसे चाकूओ से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे बिल्ला की मौके पर ही मौत हो गई घटना के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। चर्चा है कि वारदात लूट के कारण हुई है। जानकारी के मुताबिक हमलावर युवक नशेड़ी थे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिसमें एक युवक बिना चप्पल के ही पैदल भगाता हुआ दिखाई दे रहा है मोटरसाइकिल पर दिख रहे हैं लेकिन चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे।