ठगो के पास ठगने के हज़ारो तरीके है किसी न किसी तरीके से भोलेभाले लोगो को ठग लेते ही लेते है ऐसा ही मामला जालंधर के व्यपारी और भाजपा नेता के सपुत्र चेतन धीर की पत्नी के साथ हुआ उन्होने बताया की कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ने इंटरनेट स्लो चलने की शिकायत की थी। इसी दौरान अनजान नंबर से एक फोन आया और ठगों ने एक नंबर पर डायल करने को कहा। नंबर डायल करते ही उनका सारा डाटा हैक हो गया लेकिन उन्हें पता नहीं चला। जालंधर के प्रसिद्ध व्यापारी चेतन धीर की पत्नी के नाम पर उनके रिश्तेदारों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब उन्होंने चेतन की पत्नी से पैसे मांगने की वजह पूछी। घटना के बारे में बताते हुए चेतन धीर ने कहा कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ने इंटरनेट स्लो चलने की शिकायत की थी। इसी दौरान अनजान नंबर से एक फोन आया और ठगों ने कहा कि हम कंपनी से बोल रहे हैं और आपने इंटरनेट स्लो चलने की शिकायत की थी। इंटरनेट शिकायत दूर करने के लिए फोन पर 401 जिस नंबर से कॉल आया उसे डायल करना होगा। जब उनकी पत्नी ने इस कोड के साथ नंबर डायल किया तो उनका सारा डाटा हैक हो गया लेकिन उन्हें पता नहीं चला। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके रिश्तेदारों को मैसेज और फोन कर पैसे मांगे और अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। इससे पहले साइबर ठगों ने उनकी पत्नी को झांसे में लेते हुए कहा था कि आपको कोई ओटीपी नहीं देना है और ना ही पासवर्ड और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करना है। पूरी ठगी का खुलासा तब हुआ जब रिश्तेदारों और चिर परिचितों ने फोन कर पैसे लेने की वजह पूछी। तब पता चला कि उनकी पत्नी के नाम पर ठगों ने लाखों की ठगी की गई है। चेतन धीर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि ठगों ने ठगी का नया रास्ता ढूंढ निकाला है, इससे बचे। उन्होंने कहा कि यदि पैसे मांगने वाले का मैसेज आता है तो पैसे न भेजें। पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।