कैलिफोर्निया के अमेरिका से बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है की कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली के ट्रेसी शहर में देर शाम एक तेज रफ्तार कार की फायर हाइड्रेट के लाथ लेन रोड पर टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बड़ी तेजी से कार पेड़ से टकराई और कुछ ही सेकंड में कार में आग लग गई। कार में सवार दो भारतीय युवक अरविंद राम ( 37 ) (महाराष्ट्र) और अमरीक सिंह वांदर (34) गांव वांदर ( कोटकपूरा) पंजाब की जलकर मौत हो गई। उनकी ही कार के पीछे दूसरी कार में में और भी दोस्त आ रहे थे उन्होंने दोस्तों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कार लॉक हो गई और आग की लपटों के कारण वे कुछ नहीं कर सके। गाड़ी अरविंद राम चला रहा था। मृतक युवक पेशे से इंजीनियर था।