तेल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा अपना 49वां स्थापना दिवस आज देश भर में मनाया गया ।
कंपनी के जालंधर रीटेल क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आज पंजाब के माझा एवं दोआबा क्षेत्र में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अमृतसर शहर में कंपनी के नए आउटलेट मेसर्स त्रेहन पेट्रोलियम पर किया गया जहां निगम के महाप्रबंधक – उत्तरी सीमांत अंचल श्री बालाजी आनंदन द्वारा कंपनी के अधिकारियों एवं डीलरों की उपस्थिती में केक काट कर एवं व्रक्षारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर जालंधर रीटेल क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री बनय सिंह ने बताया कि निगम प्रयावर्ण को लेकर काफी सजग है एवं आज जालंधर रीटेल क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा विभिन्न रीटेल आउटलेटस पर 1100 वृक्ष लगा कर निगम प्रयावर्ण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है ।
इस अवसर पर निगम के विभिन्न आउटलेट काफी आकर्षक रूप से सजाये गए । रीटेल आउटलेट पर आने वाले ग्राहकों को पोधे एवं चॉकलेट इतियादी बांटे गए । निगम के अधिकारियों एवं डीलरों ने अपने रीटेल आउटलेट पर पेड़ लगा कर इस अवसर को मनाया । होशियारपुर के रीटेल आउटलेट मेसर्स रॉयल ऑटो पर गरीब बच्चों के साथ केक काट कर समाज के प्रति अपने लगाव को दर्शाया ।