जालंधर – चोरों के हौसले बुलंद, 5 नंबर चौकी के सामने रात 1 बजे के करीब 2 चोरो ने मंदिर से गले तोड़ हज़ारो रुपये उड़ा ले गए चोरो के होंसले इतने बुलंद हों चुके है की अब पुलिस थाने के पास से भी चोरी करने में डर नहीं लगता,थाना नंबर 5 के पास लगते सती माता मंदिर में देर रात 1:00 बजे के करीब मंदिर के गले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चुरा ले गए मंदिर के कैशियर द्वारा बताया गया कि अजय काका द्वारा बताया गया कि सुबह 4:30 बजे के करीब मंदिर के पंडित ने उन्हें फोन कर कर चोरी होने की सूचना दी जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो मंदिर में देर रात 1:00 बजे के करीब 2 व्यक्ति छत से सीढ़ी लगाकर मंदिर में दाखिल होकर मंदिर में बने छोटे छोटे मंदिर के शीशे तोड़कर व मूर्तियों के आगे पड़ी गुल्लक को उठाकर सामने बने हॉल में ले जाकर सब्बल और हथौड़े से तोड़कर हजारों रुपए की नकदी ले गए, जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आगे की जांच कर रहे हैं