जालंधर : अब लोगो को सैर के लिए जाना भी हुआ दुश्वार पहले तो लोगों को रात को घर से निकलने में डर लगता था डर अब दिन में भी सताने लगा है लोगों को लुटेरों का डर बटन पारक के करीब पिस्तौल के बल पर नेताजी की बाइक छीन कर ले गए लुटेरे
सुबह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि सुबह सैर से बाइक पर लौट रहे पूर्व पार्षद एवं आप नेता हंसराज राणा से कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल छीन ले गए। घटना की सूचना थाना नंबर 2 में दी गई है। पूर्व पार्षद आप नेता हंसराज राणा ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:15 पर बल्टर्न पार्क से सैर करके वापस अपने घर संतोखपुरा की तरफ जा रहे थे। बीएसएफ कॉलोनी के गेट के निकट तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। युवकों ने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। उनके द्वारा विरोध जताने पर एक युवक ने उन्हें धमकाया। पूर्व पार्षद का आरोप है कि एक युवक के पास रिवाल्वर भी थी। हंसराज राणा ने बताया कि युवक ने रिवाल्वर निकाल लिया और धमकाते हुए बुलेट मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। हंसराज राणा ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत थाना नंबर दो में दी। सूचना मिलते ही थाना नंबर 2 के एएसआई अजय पाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हंसराज राणा ने बताया कि दरअसल में बुलेट मोटरसाइकिल उनके मोहल्ले में रहते युवक पाली का है। पाली ने कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल उनके घर खड़ा किया था। आज सुबह सैर पर आते समय वह पाली का बुलेट मोटरसाइकिल ले आए और युवक उनसे सरेराह मोटर साइकिल छीन ले गए। एएसआई अजय पाल का कहना है कि मोटरसाइकिल छीनकर ले गए युवकों के मोटर साइकिल का नंबर मिला है। आगे की जांच करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।