30 जुलाई को मां बगलामुखी जी को लगाएं जाएंगे छप्पन भोग
जालंधर : मनुष्य को सदा अपने मार्गदर्शक रूपी गुरु की जरूरत रहती है । संसार रूपी भवसागर को पार कर ईश्वर के पास पाप मुक्त होकर सुर्खरू जाने का यह एक रास्ता है । मनुष्य की यह भी इच्छा रहती है कि बार-बार जन्म लेने के झंझट से छुटकारा पा सके तथा मुक्ति को पा सके । उक्त वच्चन मां बगलामुखी धाम लमां पिंड चौक से जंडू सिंघा जाती रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम में करवाए गए सप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ के उपरांत आए हुए सभी मां भक्तों से अपनी बात को सांझा करते हुए धाम के संस्थापक संचालक नवजीत भारद्वाज ने भक्तो पर अमृत वर्षा करते हुए कहे। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान सुभाष चन्द्र शर्मा से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । उन्होने कहा कि कुछ नहीं उलझनों को सुलझाने के लिए वह सच्चे गुरु की तलाश में रहता है । कई लोग किसी से कोई हुनर सीखते हैं तो वह इस परंपरा का निर्वाह करते हैं कई बार तो परिवार द्वारा बनाए गए पहले गुरु बना लिए जाते हैं परंतु मानव को अपने लिए अलग से गुरु की जरूरत है । संस्थापक संचालक नवजीत भारदज ने कहा पंजाबी की कहावत है कि पानी पिए पुण के गुरु धारीए चुण के जीवन भर के लिए संस्कारों में गुरु का स्थान सर्वोपरि है । उन्होने कहा कि कई लोग अपने व्यसताओं के कारण गुरु के आश्रम में जाते रहते हैं तथा अपनी समस्याओं का समाधान करवाते रहते हैं और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । उन्होंने गुरु की महिमा का विस्तार सहित वर्णन किया। हवन यज्ञ उपरांत 30 जुलाई रविवार को मां बगलामुखी जी को छप्पन भोग महोत्सव की तैयारियों की चर्चा एवं सेवादारों की ड्युटीयां लगाई गई।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, अश्विनी शर्मा धूप वाले,सुदेश शर्मा, समीर कपूर, संजीव शर्मा, प्रवीन, रोहित भाटिया, लवली रल्हन,बावा जोशी, दिशांत शर्मा, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा,नवदीप, राजीव भारद्वाज,अशोक शर्मा, अजीत कुमार,अश्विनी शर्मा, पंकज, करन वर्मा, राजेश महाजन, भानू मल्होत्रो, मानव शर्मा, अश्विनी थापर, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, जसप्रीत सिंह, राकेश,सौरभ मल्होत्रा, हंस राज, दीपु ठाकुर, अभिषेक भनोट, श्याम साहनी, ठाकुर बलदेव सिंह, रोहित अरोडा ,लक्की, रवि वर्मा,रमन कुमार,जसविंदर सिंह, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज,मदन सिंह, अमित शर्मा, ज्योति, सुमित कुमार,प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।