पंजाब के नौजवानो की दशा दिशा मे सुधार भी केवल संघर्षी युवा ला सकते है-अशोक सरीन हिक्की
केवल अच्छी शिक्षा गरीब एस.सी,एस.टी व ओ.बी.सी कॉलेज विद्यार्थीयो की तस्वीर और तक़दीर बदल सकती है-वरुण बदन
जालंधर 3 अगस्त( ) शिक्षा के क्षेत्र मे पंजाब सरकार की अनदेखी के अनदेखी के चलते लंबे समय से कॉलेज विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप को लेकर हज़ारो बच्चो की लिए संघर्ष करने वाले स्टूडेंट्स संघर्ष मोर्चा के सोफ़ी पिंड जालंधर से नवनियुक्त पंजाब प्रधान बने वरुण बदन को युवा भाजपा नेता जालंधर भाजपा के महामंत्री व पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने सैंट्रल टाऊन अपने कार्यालय आने पर चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अशोक सरीन ने नये प्रधान वरुण का मुंह मिठा करवा कहा पंजाब के नौजवान पूरी दुनिया मे अपनी महान संस्कृति विरासत से पहचाने जाने वाले नौजवान आज सड़को पर संघर्ष कर सरकार की गैर-जिम्मेदाराना कारगुज़ारी के चलते कॉलेजो मे पढ़ने के लिए जंग लड़ रहे है।क्यूकी पंजाब सरकार कॉलेज स्टूडेंट्स को उनकी पोस्ट मैट्रिक् स्कॉलरशिप के पैसे का भुगतान केंद्र सरकार के पैसे आने के बावजूद कॉलेज को नही कर रही।इसी वजह से कॉलेज वाले उनको दाखिला और पढ़ाई पुरी कर चुके बच्चो को उनकी डिग्री के दस्तावेज नही दे रहे।जिसको लेकर पढ़ने वाले बच्चे बेरोज़गारी की मार झेल सड़को पर संघर्ष कर रहे है।सरीन ने बताया की पढ़ने वाले एवं उनके परिवार दिन प्रतिदिन आर्थिक कर्ज के भोज के नीचे दबने के सा-साथ नौजवान नशों के दलदल मे फस्ते जा रहे है।जिसको रोकने मे पंजाब सरकार पुरी तरह फेल हो गयी है।इसलिए अब पंजाब के नौजवानो की दशा और दिशा मे सुधार भी केवल संघर्षी युवा ला सकते है।जो जागरूक होकर पोस्टिव सोच विचार के साथ कार्य कर आपसी समन्वय बना आगे बढ़ कॉलेज मे पढ़ने वाले बच्चों को संगठित कर बेहतर भविष्य देकर समाज एवं पंजाब को दोबारा खुशहाल बना सकेगे।इस अवसर पर स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा के नवनियुक्त पंजाब प्रधान वरुण ने भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की का धन्यवाद कर कहा हमारा लक्ष्य राजनीति करना नही केवल नौजवानो को अच्छी शिक्षा दिलवा उनके अधिकारो की रक्षा कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।जिसके लिये हमारा मोर्चा राजनीति से दूर होकर कार्य करेगा क्यूकी
मौजूदा अवस्था अस्थिरता के माहौल मे अब ज़रूरतमंद गरीब,एस.सी,एस.टी एवं ओ.बी.सी परिवारों के नौजवानो को केवल अच्छी शिक्षा कॉलेज विद्यार्थीयो की तस्वीर और तक़दीर बदल उनको अच्छा भविष्य दे सकती है।जिसको लेकर हमारा मोर्चा हर विद्यार्थी नौजवान को साथ लेकर पूरे पंजाब मे कार्य करेगा।वरुण ने बताया की मोर्चा सरकार,प्रशासन एवं कॉलेज मैनेजमेंट के साथ तकरार विवाद करने की बजाए उनसे नौजवानो को पढ़ाई करने के लिए मिले कानूनी अधिकारो की बात कर आगे बढ़ेगा।जिस पर मोर्चे के नौजवान योजना बनाकर कार्य करने की निति तैयार कर रहे है।जो बहुत जलद समाज के सामने लायी जायेगी ताकि किसी भी प्रकार से कोई गलत संदेश समाज मे ना जाये।इसके लिए अलग-अलग छात्रो को ज़िम्मेवारीया देकर समाजहित,राष्ट्रहित एवं छात्रहित के अधीन कार्य सौंपे जायेंगे।इसके लिए अलग-अलग कार्यों के लिए कमेटियों का गठन बहुत जल्द होगा।इस मौके पर भाजपा नेता अनुज शारदा,मोर्चे के नेता सूरज सिद्धू,दक्ष फिल्लौर,गौरव सहोता,पलवीर टूट्ट,वरुणप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
कैप्शन-स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा के नवनियुक्त प्रधान वरुण को चुनरी पहना मुंह मिठा करवाते भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की उनके साथ अनुज शारदा,सूरज सिद्धू,दक्ष फिल्लौर व अन्य*