मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य मां बगलामुखी हवन यज्ञ
जालंधर : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित माला जाप कर आज के मुख्य यजमान एडवोकेट राज कुमार एवं संजीव शर्मा से पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो से आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल भगवान का नाम ही एक ऐसा धन है जो मनुष्य का कभी पीछा नहीं छोड़ता और अंत तक साथ देता है। इसलिए अगर कोई धन एकत्रित करना है तो प्रभु नाम का करें। जिस धन दौलत के लिए तूने सब कुछ दांव पर लगा दिया है अंत में वो माया भी साथ नहीं देती है, इसलिए कहा गया है ” कलयुग केवल नाम अधारा” लेकिन हैरत की बात है कि कोई भी इस मुफ्त के धन को लेने के लिए तैयार नहीं है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि किसी भी इंसान में छुपा हुआ एक गुण उसके जीवन को उंचाई पर ले जाता है। किसी भी धार्मिक समागम में सुनी अच्छी बातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए क्योंकि जब तक समाज में हमारे अच्छे गुणों से पहचान नहीं होगी तब तक हम अपने जीवन को समाज में सार्थक नहीं बना सकते। उन्होने कहा कि आज मनुष्य दूसरे की धन दौलत को देखकर विचिलत हो रहा है। जबकि मनुष्य के साथ धन दौलत नहीं बल्कि अच्छे कर्म ही जाएंगे। परमात्मा की भक्ति हमारे जीवन की नैया को पार लगाती है। जो जीव परमात्मा की भक्ति में लग जाता है, उसकी परमात्मा खुशियों से झोली भर देते हैं।
नवजीत भारद्वाज ने गत दिवस मां बगलामुखी धाम में आयोजित छप्पन भोग कार्यक्रम में सम्मिलित सभी सेवादारो एवं समस्त मां भक्तों का आभार व्यक्त किया एवं मां बगलामुखी जी के श्री चरणों में अरदास कर सभी की कुशल क्षेम मांगी।
इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार शर्मा, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर,जोगिंदर सिंह, दिशांत शर्मा,बलजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुनीष शर्मा, अभिलक्षय चुघ,वाबा जोशी, पंकज,मानव शर्मा,नवदीप, अजीत कुमार,संजीव सांवरिय, जसप्रीत सिंह, अभिषेक भनोट , सुमित,पंकज,राजेश महाजन,बावा खन्ना,संजय,बावा हलचल, विनोद खन्ना, अशोक शर्मा, कुमार गौरव,प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, इकबाल,प्रवीण, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।