जालंधरः मास्टर सलीम ने मां चिंतपूर्णी एवं मां के दरबार के पुजारियों के बारे में विवादित टिप्पणियां करने वाले पंजाबी गायक मास्टर सलीम का एकतरफ विरोध हो रहा है और दूसरी तरफ माफी मंगवाने की आड़ में क्या उऩका भव्य स्वागत किया जा रहा है। यह सवाल उठाया रुद्र सेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा ( बाबा) ने कहा की जो गलती सलीम ने की है उसकी माफी तरीके से हो। मास्टर सलीम को अपनी गलती का अहसास करते हुए जालंधर के मंदिरों में सेवा करते हुए झूठे बर्तन साफ करे, जोड़ा घर में जोड़े पॉलिश करे ना कि माफी मांगने वालों पर फूल वरसाए और उसके गले में मां की चुनरी डाले। दयाल वर्मा ने कहा कि रुद्र सेना संगठन मास्टर सलीम के कुकृत्य का कड़ा विरोध करती है और जनता से मांग करती है की ऐसे गायकों को जनता अपने धार्मिक कार्यक्रमों में बुला कर पाप के भागी ना बने।