Breaking Jalandhar
जालंधर मंगलवार की रात रेणक बाजार में चार से पांच दुकानों में चोरी हो गई मिली जानकारी के अनुसार सेदा गेट से माई हीरा गेट तक मौजूद पांच दुकानों में चोरी हुई है। जिनमें से 2 कपड़े की दुकान, 1 कपड़े का शोरूम, 1 money exchange की दुकान शामिल है।
यह भी जानकारी सामने आई है कि जिन लोगों ने की है अगर सुबह करीब 5:30 बजे मार्केट में आए और उनके पास हथियार भी थे।
घटना के बाद जब सुबह दुकान के मालिकों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी इसके बाद संबंधित इलाके से पुलिस पहुंची और मौके की सारी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।